यूट्यूब, का सबसे पहला वीडियो आपको दिखाते हैं. जो आज के दिन ही 13 साल पहले अपलोड किया गया था. आपको बतादें 23 अप्रैल 2005 को यूट्यूब पर सबसे पहले विडियो को अपलोड किया गया. इस वीडियो में 'सैन डिएगो' शहर का चिड़ियाघर नजर आ रहा है. जिसे यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने अपलोड किया था. ये वीडियो अब तक 4 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.